राजनांदगांव, 26 जुलाई 2025/sns/- हरियाली को समर्पित और मातृ-प्रेम की भावना से ओतप्रोत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सक्रिय सहभागिता निभाते हुए विभिन्न स्थानों पर पौधरोण किया और जनसामान्य को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों, संस्थाओं एवं नागरिकों से एक पेड़ मां के नाम अभियान को जनांदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने अभियान में सहभागिता के लिए सहयोगी संस्थाओं, पंचायत प्रतिनिधियों, विद्यालयों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए आने वाले समय में भी इस तरह के अभियानों में सक्रिय सहभागिता की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में 407 ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक, औद्योगिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से लगभग 38000 पौधों का रोपण किया गया। एक पेड़ मां के नाम अभियान में जिले की अनेक अग्रणी संस्थाओं ने भाग लिया। इनमें उदयाचल, गायत्री परिवार, समता मंच, आस्था मूकबधिर शाला, अभिलाषा संस्थान, कॉपेडियन विलेजर्स वेलफेयर फाउंडेशन, हरियाली बहन अभियान मां बम्लेश्वरी ग्रुप, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, एबिस एक्सपर्ट, जनकल्याण सामाजिक संस्थान, साइट सेवर्स इंडिया फॉर्म, दीपिका विद्यालय, वैसलियन स्कूल, नेहरू विद्यालय सिंघोला, आदर्श विद्या मंदिर लखोली, सृजन हायर सेकेंडरी स्कूल सुरगी, सरस्वती शिशु मंदिर पटेवा एवं अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक संगठन छत्तीसगढ़ सहित अन्य संगठनों का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम अंतर्गत चरागाह क्षेत्रों में आम, कटहल, नींबू, मुनगा, नीम, पीपल सहित अन्य फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। वहीं सड़कों के दोनों ओर करंज जैसे छायादार वृक्षों का रोपण किया गया, जिससे आने वाले वर्षों में फल और छाया के रूप में लाभ प्राप्त कर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा
