छत्तीसगढ़

भारत सरकार द्वारा गठित दल द्वारा जिले के उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण



दुर्ग, 26 जुलाई 2025/
sns/- भारत सरकार द्वारा गठित संयुक्त केन्द्रीय निरीक्षण दल के सदस्य श्री पी.जी. मिथानडोई, अवर सचिव, उर्वरक एवं रसायन, मंत्रालय, नई दिल्ली कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मंत्रालय, नई दिल्ली एवं श्री अजय कुमार, उप संचालक, केन्द्रीय उर्वरक गुण नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदाबाद द्वारा उप संचालक कृषि श्री संदीप कुमार भोई, संचालनालय कृषि के प्रतिनिधि डॉ. सुमित सोरी तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षक, दुर्ग की उपस्थिति में जिले के 03 विक्रय प्रतिष्ठानों का विगत 24 जुलाई 2025 को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई भी गंभीर अनियमितताएं नहीं पायी गई।
निरीक्षण करते हुये विक्रय प्रतिष्ठान क्रमशः ग्रीन फील्ड, गंजपारा, दुर्ग से जिंक सल्फेट के 01 नमूना, अग्रवाल कमर्शियल दुर्ग से सिंगल सुपर फॉस्फेट के 02 नमूने तथा सुन्दरम एग्रोटेक, नया गंज मण्डी धमधा रोड, दुर्ग से बोरान 20ः के 01 नमूना लिया जाकर तत्काल केन्द्रीय प्रयोगशाला, फरीदाबाद भेजा गया। वहीं उक्त प्रतिष्ठानों को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधान का पालन करते हुए उर्वरक व्यवसाय किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही उर्वरकों के थोक स्कंध का फुटकर स्कंध में पीओएस मशीन के माध्यम से त्वरित एक्नॉलेजमेंट कर पीओएस मशीन से ही भारत सरकार की डीबीटी इन फर्टिलाइजर के निर्देश का पालन करते हुये शत-प्रतिशत वितरण कराने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *