बिलासपुर, 26 जुलाई 2025/sns/- एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा अंतर्गत नगर निगम वार्ड क्र. 68 में थाना के पीछे बड़ी कोनी एवं गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के पास दैहान पारा छोटी कोनी में पालना कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक आवेदिका 8 अगस्त तक एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा में बंद लिफाफे में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकती है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।