छत्तीसगढ़

आबकारी आरक्षक प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को जिले में बनाए गए 41 परीक्षा केन्द्र साढ़े 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल


धमतरी, 26 जुलाई 2025/sns/- जुलाई दिन रविवार को व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने सुचारू संचालन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए है । इस प्रतियोगी परीक्षा में धमतरी जिले से जिसमें 10 हजार 760 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी व्यापम श्री पवन प्रेमी ने परीक्षा केन्द्रों में पर्यवेक्षक की नियुक्ति किया है। उन्होंने संबंधित पर्यवेक्षकों को गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के लिए सुबह 7 बजे जिला कोषालय धमतरी में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
परीक्षा 27 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा ताकि समय पर उनकी फ्रिस्किंग एवं दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया संपन्न की जा सके। मुख्य द्वार प्रातः 10.30 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा, जिससे किसी भी परिस्थिति में देरी से आए हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों में पीने के पानी, टॉयलेट आदि की सुविधा समयपूर्व जांची जाए और किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा न हो। साथ उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता या असंगति को गंभीरता से लिया जाएगा।
अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड और निषेधाज्ञा का पालन अनिवार्य
अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया गया कि वे हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े पहनें एवं फुटवियर के रूप में चप्पल ही पहनें। किसी भी प्रकार का कान का आभूषण, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पर्स, घड़ी, मोबाइल फोन या अन्य संचार उपकरण परीक्षा केंद्र में लाना पूर्णतः वर्जित होगा। धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अन्य से पहले रिपोर्ट करना होगा, ताकि आवश्यक सुरक्षा जांच की जा सके। परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर कठोर कार्रवाई होगी एवं संबंधित की अभ्यर्थिता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी जाएगी।
जिले में बनाए गए 41 परीक्षा केन्द्र, बनाये गए है । जिसमें साढ़े 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे । जिले में परीक्षा केंद्र- बीसीएस शासकीय पीजी कॉलेज धमतरी, नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, शिव सिंग वर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब, डॉ.शोभाराम देवांगन हायर सेकेण्डरी स्कूल, गोकुलपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नत्थूजी जगताप नगरनिगम स्कूल धमतरी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह सर्वोदय इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल, मेनोनाईट हिन्दी और इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल, मॉडल इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल सोरिद नगर, कॉम्पटेक कॉलेज सोरिद नगर, एमआरडी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बठेना, नूतन हिन्दी हायर सेकेण्डरी स्कूल मराठापारा, स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल हटकेशर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
इसके साथ ही शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल संबलपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्री, भोपालराव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री, शासकीय हाईस्कूल लोहरसी, विद्याकुंज स्कूल लोहरसी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खरतुली, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आमदी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मुजगहन, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मुजगहन, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल देमार, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डोमा, एमव्हीव्ही शासकीय पीजी कॉलेज भखारा, बीएसजी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भखारा और छत्तीसगढ़ महतारी कॉलेज भखारा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
इसी तरह शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोसमर्रा, डीपीएस स्कूल सांकरा, भोपालमणी यादव हायर सेकेण्डरी स्कूल छाती, संत गुरू घासीदास शासकीय पीजी कॉलेज कुरूद, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सोरम, स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुरूद, स्वामी आत्मानंद स्कूल चर्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चरमुड़िया, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल दरबा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मरौद और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कुकरेल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *