बीजापुर, 25 जुलाई 2025/sns/ – जिले के एक मात्र इंजिनीयरिंग संस्थान शासकीय पॉलीटेक्निक बीजापुर में संस्था के विकास तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों के कैरियर संवर्धन हेतु भूतपूर्व छात्र सम्मेलन-2025 का आयोजन किया गया। सम्मेलन का थीम था “अपनी यादों को फिर से याद करें, पुनः जियें और उनका आनंद लें” यह सम्मेलन हाइब्रिड पद्धति पर आधारित था जिसमे छात्र प्रत्यक्ष संस्था में उपस्थित होकर तथा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े रहे। कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्रों का सम्मान, परिचय तथा अनुभव साझा किया गया। साथ ही वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। भूतपूर्व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अध्ययन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री सी के राहंगडाले ने भूतपूर्व छात्रों के उपलब्धियों की सराहना की तथा बेहतर भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का आयोजन भूतपूर्व छात्र सेल द्वारा किया गया जिसके अध्यक्ष श्री संदीप कुमार सोनी, व्याख्याता भौतिकी तथा सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम से वर्तमान अध्ययनरत विद्यार्थियों ने बहुत सारी बाते जानी।