मुंगेली, 23 जुलाई 2025/sns/- जिले में नकली व मिलावटी कास्मेटिक एवं नारकोटिक दवाओं के रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न कास्मेटिक दुकानों व मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई। औषधि निरीक्षक श्री महेन्द्र देवांगन, श्री रत्नेश बरगाह व श्रीमति किरण सिंह की संयुक्त टीम द्वारा मुंगेली विकासखण्ड स्थित राजा मनिहारी, आशा कास्मेटिक्स तथा प्रकाश मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेडिकल स्टोर्स मे नारकोटिक दवाओं के क्रय-विक्रय रिकार्ड की जांच की गयी।
कास्मेटिक व औषधिओं की गुणवत्ता जांच हेतु एक कास्मेटिक व एक औषधि का सेंपल लिया गया, जिसे जांच हेतु राज्य औषधि एवं प्रसाधन परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर में प्रेषित किया जायेगा तथा गुणवत्ता जांच में अमानक घोषित किये जाने पर निर्माता कंपनी आदि पर विधिनुसार कार्यवाही की जावेगी। औषधि निरीक्षक ने बताया कि पूरे जिले में नकली व मिलावटी कास्मेटिक व नारकोटिक दवाओं के रोकथाम के लिये विभाग द्वारा आगे सतत् जांच जारी रखी जायेगी और अनियमिततांए पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।