छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जन्मदिवस पर कवर्धा को दिया विकास का उपहार 1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वॉकिंग ट्रैक निर्माण का किया भूमिपूजन

कवर्धा, 19 जुलाई 2025/sns/- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा वीर सावरकर भवन कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में करपात्री स्कूल से लेकर, जिला पंचायत होते हुए बीएसएनएल कार्यालय से होते हुए पीजी कॉलेज तक, पीजी कॉलेज से होते हुए करपात्री स्कूल तक 1 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले वॉकिंग ट्रैक निर्माण का भूमिपूजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के 131 लाभान्वित हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रक का वितरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले नगर पालिका कवर्धा के 23 कर्मचारियों का सम्मान किया। उन्होनें जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता दीदीयों के साथ केक काटकर खुशी जाहिर की तथा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी व स्वच्छता दीदीयों का आभार माना।

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि आज कवर्धा शहर के मध्य 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वॉकिंग ट्रैक का भूमिपूजन किया गया, जो नगर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे शहरवासियों को स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए सीधी सुविधा मिलेगी। यह ट्रैक कवर्धा की अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करेगा और नागरिकों को एक स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित वातावरण में चलने की सुविधा देगा। उन्‍होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों के साथ जन्मदिवस मनाना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। स्वच्छता कर्मी हमारे समाज के ऐसे नायक हैं, जो बिना किसी प्रचार के, निस्वार्थ भाव से समाज को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यपूर्ण बनाए रखने में जुटे रहते हैं। इन्हीं के अथक परिश्रम और समर्पण के कारण हमारा कवर्धा जिला और पूरा प्रदेश स्वच्छता के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। इनके प्रयासों का परिणाम है कि हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारा शहर स्वच्छ है, हमारा भविष्य सुरक्षित है। उन्होने कहा कि स्वच्छता कर्मी न केवल शहर को साफ रखते हैं, बल्कि अपने आचरण और सेवा भावना से समाज को स्वच्छता का संदेश भी देते हैं। वे मूक नायक हैं, जो बिना किसी मांग या शोर के, अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। आज यदि हम स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, तो उसका श्रेय सबसे पहले इन्हीं कर्मवीरों को जाता है। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ.सियाराम साहू, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामकुमार भट्ट, नितेश अग्रवाल, शहर मंडल अध्यक्ष श्री सतविंदर पाहुजा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री विरेन्द्र साहू, नगर पालिका के सभापतिगण, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण सहित अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

सभी पात्र परिवारों को मिलेगा पक्का आवास- उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

    उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सभी हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीबों को उनका पक्का मकान दिलाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने ‘‘मोर आवास मोर अधिकार‘‘ अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ स्तर पर इस जनहितकारी आंदोलन की शुरुआत की गई है, जिससे राज्य के हर पात्र व्यक्ति को आवास की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को किस्तों में स्वीकृत राशि प्रदान की जा रही है और इसकी पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है। सभी हितग्राहियों को समय-सीमा के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समय पर किस्तों की राशि जारी की जाएगी तथा सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ समय पर मिले। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली तारों को चिन्हांकित कर हटवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

स्वच्छता दीदीयों के साथ के काटकर मनाया जन्मदिन-चंद्रप्रकाश

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर वीर सावरकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों के हाथों केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र 131 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रक, नगर पालिका में स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले 23 कर्मचारियों का सम्मान किया गया। उन्होनें बताया कि अपने जन्म दिवस के अवसर पर विजय शर्मा ने 1 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले वॉकिंग टेªक निर्माण का भूमिपूजन किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के 23 स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्वच्छता कर्मी ही हमारे समाज के असली नायक हैं, जिनके निरंतर परिश्रम से नगर, प्रदेश व देश स्वच्छ और स्वस्थ रहता है। इसके साथ ही 1 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले वॉकिंग ट्रैक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। यह वॉकिंग ट्रैक करपात्री स्कूल से जिला पंचायत तक, जिला पंचायत से बीएसएनएल कार्यालय से पी.जी. कॉलेज होते हुए पुनः करपात्री स्कूल तक बनाया जाएगा, अब जल्द ही वॉकिंग ट्रैक निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। जिससे नगरवासियों को पैदल वाक करने, सैर और व्यायाम के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *