छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का जन्मदिन बना सेवा और संवेदना का प्रतीक

कवर्धा, 19 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का जन्मदिन इस वर्ष जिले में एक अलग ही अंदाज में मनाया गया। जहां आमतौर पर जन्मदिन उत्सव और औपचारिकता तक सीमित रहते हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अपने जन्मदिन को समाजसेवा, जनकल्याण और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ मनाकर इसे एक प्रेरक अवसर बना दिया। जिला अस्पताल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे जिले में सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाओं का संदेश गूंजता रहा। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी आगे आकर रक्तदान किया और जरूरतमंद मरीजों की सेवा का संकल्प लिया। उपमुख्यमंत्री ने रक्तदाताओं को समाज के सच्चे नायक बताते हुए कहा कि आपका यह योगदान अनगिनत जिंदगियां बचा सकता है और यही असली सेवा है। सभी रक्तदाताओं को उन्होंने स्वयं फल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने जन्मदिन पर जिला अस्पताल परिसर में औषधीय पौधों का रोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण और आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व से जोड़ा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण और प्राकृतिक औषधियां ही मानव जीवन की अमूल्य धरोहर हैं। हर व्यक्ति को ऐसे प्रयासों में भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों और औषधीय पौधों का संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है, क्योंकि ये मानव जीवन की अमूल्य धरोहर हैं। आज की सबसे बड़ी जरूरत यही है कि हम प्रकृति और उसके संसाधनों की रक्षा करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित जीवन मिल सके। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जीवन दीप समिति के कार्यकारी सदस्य श्री रामप्रसाद बघेल, श्री राजेन्द्र सांखला, श्री दीपक ठाकुर, सीएमएचओं डॉ. डीके तुर्रे, सिविल सर्जन डॉ. केशव धुर्वे सहित जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, श्री मनीराम साहू, श्री रामप्रसाद बघेल, पार्षद श्री अजय ठाकुर, श्री विक्की अग्रवाल श्री दीपक सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

चिरायु योजना के बच्चों से किया भेंट

जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने चिरायु योजना के तहत भर्ती बच्चों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से आत्मीयता से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उनके उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य ही किसी भी समाज का भविष्य तय करता है। इसलिए शासन की हर योजना का लाभ पात्र बच्चों तक पूरी गंभीरता से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुंचना चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की देखभाल और उपचार में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

समाजसेवा को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जन्मदिन केवल औपचारिकता या व्यक्तिगत उत्सव का दिन नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे समाज की सेवा का अवसर बनाना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की कि वे अपने जीवन के विशेष अवसरों को रक्तदान, पौधरोपण और जरूरतमंदों की मदद जैसे कार्यों से जोड़ें। जिले में मनाया गया यह विशेष दिन उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जन्मदिन को उत्सव से आगे बढ़ाकर सेवा, संवेदना और जनकल्याण का प्रतीक बना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *