छत्तीसगढ़

रायपुर जिले में खाद की कोई कमी नहीं किसानों को मिल रही पर्याप्त मात्रा में खाद


रायपुर, 13 जुलाई 2025/sns/-  जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम केंद्री के किसान श्री हीरालाल साहू उत्साहित है। गांवों में खेती किसानी की शुरुआत हो गई है। हीरालाल ने बताया कि ग्राम पंचायत के सहकारी समिति (सोसाइटी) में सुपर फास्फेट, एनपीके सहित अन्य आवश्यक उर्वरक भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। किसान समय पर और बिना किसी कठिनाई के खाद प्राप्त कर पा रहे हैं।

श्री साहू ने बताया कि “हमारे गांव की सोसाइटी में खाद की कोई कमी नहीं है। सभी किसान संतुष्ट हैं और उन्हें समय पर खाद मिल रहा है। सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाएं सराहनीय हैं।”

उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री सदैव किसानों के हित में निर्णय लेते हैं और उनके प्रयासों से ही आज खाद की व्यवस्था इतनी बेहतर हो पाई है। मैं मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *