छत्तीसगढ़

डॉक्टर्स-डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन


राजनांदगांव, 12 जुलाई 2025/sns/- भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के ब्लड सेंटर पैथोलॉजी विभाग में डॉक्टर्स-डे पर आईएमए, आईएमए-एमएसएन और ब्लड सेंटर मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना, मेडिकल छात्रों में जागरूकता करना था। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. पंकज लुका, संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर, उप-अधीक्षक एवं आईएमए मेंबर डॉ. पवन जेठानी, आईएमए अध्यक्ष डॉ. दिवाकर रंगारी, आईएमए सचिव श्री अनीमेश गांधी, मेडिकल फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स, समस्त ब्लड सेंटर स्टॉफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
शिविर में आईएमए-एमएसएन के सक्रिय सदस्य एवं मेडिकल विद्यार्थी 2021 बैच के प्रथम, शारदा, कनिका तथा 2024 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स ने विशेष भूमिका निभाई। सभी अतिथियों ने अपने प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया और मेडिकल छात्रों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. चन्द्रशेखर इन्दोरिया ने सभी रक्तदाताओं, छात्रों और आईएमए का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्लड सेंटर में किया गया रक्तदान सच्ची नि:स्वार्थ सेवा का उदाहरण है। जिसका उपयोग गंभीर रोगियों, गर्भवती महिलाओं, थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों एवं दुर्घटना पीडि़तों के लिए संजीवनी का काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *