बीजापुर, 07 जुलाई 2025/sns/- किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज और रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीजापुर जिले में निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उपसंचालक कृषि के निर्देशानुसार यह निरीक्षण जिले की सभी आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों (लैम्प्स) एवं निजी कृषि सेवा केंद्रों में किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत सहायक संचालक कृषि श्री कृष्ण कुमार सिन्हा एवं निरीक्षक श्री श्रीनिवास मरकेला द्वारा समितियों एवं केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, भंडारण व्यवस्था और वितरण पंजी की सूक्ष्मता से जांच की गई और आवश्यक जानकारी संकलित की गई।
केंद्रों से उर्वरक और बीज के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, ताकि उनकी गुणवत्ता की पुष्टि की जा सके। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को कम गुणवत्ता वाले या दोषपूर्ण बीज और उर्वरक न मिलें।
श्री सिन्हा ने बताया कि कृषि विभाग किसानों के हित में पूरी तरह सजग है और खरीफ सीजन में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा कालाबाजारी, अवैध भंडारण और वितरण प्रणाली में अनियमितता पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। यह निरीक्षण अभियान जिले के सभी समितियों और सेवा केंद्रों में चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा ताकि पारदर्शी और निष्पक्ष वितरण प्रणाली सुनिश्चित की जा सके।