छत्तीसगढ़

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में बन रहे आयुष्मान कार्ड रायगुड़ा, सालातोंग, दुलेड़ और गोलापल्ली में शिविर की तिथि निर्धारित

सुकमा, 07 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सुविधाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किये जाने हेतु सुविधा शिविर एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शिविर में ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड और वय वंदन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आयोजन के सफल
क्रियान्वयन हेतु 08 जुलाई से 31 जुलाई तक चिन्हांकित स्थानों में सुविधा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
 शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं शहीद वीर नारायण स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के द्वारा परिवार में प्रत्येक सदस्य को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुविधा उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही वय वंदना कार्ड योजना के अंतर्गत 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा प्रदान करती है।
जारी आदेशानुसार कोंटा विकासखंड में 8 जुलाई से 10 जुलाई तक रायगुड़ा में शिविर लगाया जाएगा जिसमे चिमलीपेंटा, सुरपनगुड़ा और मोरपल्ली के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार 15 जुलाई से 17 जुलाई तक सालातोंग में शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें पोटकपल्ली, पालाचलमा और पेंटापाड़ के ग्रामीण शामिल होंगे। 23 से 27 जुलाई तक दुलेड़ में आयोजित शिविर में दुलेड़, बुरकापाल और एल्मागुंडा के ग्रामीण शामिल होंगे। 29 से 31 तक गोलापल्ली में आयोजित शिविर में सिंगाराम, क्रिस्टाराम, गंगलेर और मेहता के ग्रामीण शामिल होंगे। छिंदगढ़ और सुकमा विकासखंड सहित सम्पूर्ण जिले में 5 जुलाई से लगातार घर घर भ्रमण कर और शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *