छत्तीसगढ़

पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना से  लोगों को मिल रही बड़ी राहत बिजली बिल हुआ जीरो

अम्बिकापुर, 07 जुलाई 2025/sns/-  आज के दौर में बिजली हर आम नागरिक की बुनियादी आवश्यकता बन गई है। चाहे टीवी, फ्रिज, पंखा हो या मोबाइल चार्ज करना हर उपकरण की निर्भरता बिजली पर है। लेकिन बढ़ती खपत के चलते बिजली का बिल कई बार घर का बजट बिगाड़ देती है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार की पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना आम लोगों के लिए एक  सशक्त विकल्प बनकर सामने आई है।
अम्बिकापुर के देवीगंज रोड निवासी श्री शेखर गुप्ता ने बताया कि, बिजली हर घर की जरूरत है और खपत लगातार बढ़ रही है। पहले बिजली का बिल घर की आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ता था। लेकिन जब मुझे पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिली, तो मैंने बिजली विभाग से संपर्क कर अप्रैल माह में अपने घर की छत पर तीन किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाया।
उन्होंने बताया कि गर्मियों में यह पैनल करीब 400 यूनिट तक बिजली उत्पादन कर रहा है। इसका सीधा लाभ यह हुआ कि पिछले तीन महीनों से उनके घर का बिजली बिल जीरो हो गया है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 78,000 रुपये की सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुई है। वहीं राज्य सरकार द्वारा तीन किलोवाट पैनल पर 30,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को और भी राहत मिली है।
उन्होंने कहा, “यह योजना ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है और आने वाले समय में हर घर की छत पर पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का सोलर पैनल दिखेगा। यह बढ़ती बिजली की खपत और महंगे बिल से राहत दिलाने में अहम भूमिका निभा रही है।“
सरकार की यह योजना न केवल लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *