बलौदाबाजार, 5 जुलाई 2025/sns/- जिले में किसानों क़ो समय पर खाद और बीज़ उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से भण्डारण और वितरण किया जा रहा है। जिले में संचालित 129 सहकारी समितियों से किसान तेजी से खाद और उर्वरक का उठाव कर रहे हैं। अब तक समितियों से 33926 मेट्रिक टन उर्वरक एवं 29493 .50क्विंटल बीज़ का वितरण किसानों क़ो किया गया है। किसानों नें अब तक 87 प्रतिशत उर्वरक एवं 97 प्रतिशत बीज का उठाव कर लिया है।
उप संचालक क़ृषि नें बताया जिले में खरीफ सीजन 2025 के लिए सहकारी समितियों में रासायनिक उर्वरकों का लक्ष्य 58136 मेट्रिक टन है जिसके विरूद्ध अब तक 38760 मेट्रिक टन भण्डारण एवं 33926 मेट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है। इसी प्रकार सहकारी समितियों में बीज का भण्डारण 30704.60 क्विंटल एवं 29493.50 क्विंटल बीज वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार खरीफ सीजन में खाद एवं बीज का भण्डारण सहकारी समितियों में किया जा रहा है ताकि किसानों क़ो खाद बीज़ लेने में कोई दिक्कत न हो। किसानो क़ो आवश्यकता अनुसार खाद बीज़ का शीघ्र उठाव हेतु प्रेरित किया जा रहा है।