बलौदाबाजार, 4 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीएसआर मद के तहत आवंटित कार्यों, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वृक्षारोपण पर विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर विभिन्न सीमेट सयंत्र सहित अन्य संयत्रो के प्रमुख उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जल शक्ति मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्षा जल संचयन के लिए पक्के भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना निर्माण पर जोर देते हुए सभी सयंत्र परिसर में स्थित भवनों तथा असवासीय परिसर के भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना निर्माण 31 जुलाई 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कई भवनो का छत एक ही है तो पानी के प्राकृतिक बहाव की दिशा में बड़े आक़ाऱ के एक संरचना बना सकते है लेकिन छत का पूरा पानी ड्रेन से जमीन में आना चाहिए। उन्होंने वर्ष 2024 -25 में स्वीकृत कार्य व पूर्णता की समीक्षा करते हुए शेष कार्यो क़ो शीघ्र पूरा करनें तथा वर्ष 2025 -26 के लिए प्रस्तावित कार्यों का अनुमोदन पश्चात काम शुरु करने कहा। कलेक्टर ने बरसात में वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी सयंत्रो के द्वारा वृक्षारोपण का लक्ष्य अनुरूप पौधे लगाने कहा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण क़ो बढ़ावा देने के लिए सयंत्र क़ा जहाँ भी खाली जमीन है वहां वृक्षारोपण कराएं।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर, श्यामा पटेल,उप संचालक खनिज के के बंजारे, सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।