रायपुर जिलाधीश डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार फॉर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के रक्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल भार्गव के सहयोग तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर डॉक्टर मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में प्रत्येक गुरुवार को दोपहर तीन से चार बजे तक जिले के समस्त शासकीय संस्थाओं में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर का एनीमिया एवं अन्य रक्त विकारों के नवीनतम नैदानिक एवं उपचार प्रोटोकॉल का ऑनलाइन उन्मुखीकरण किया जा रहा है, जिससे एनीमिया का समय अनुरूप सही पहचान कर रोकथाम किया जा सकेगा। जिला प्रशासन की उक्त उन्मुखीकरण पहल में श्री अमित कटारिया, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी ऑनलाइन प्रशिक्षण में जुड़ कर एनीमिया का समय अनुरूप सही पहचान कर उचित प्रबंधन के सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए एवं डॉ भार्गव का उक्त प्रशिक्षण के लिए सराहना किया गया। एनीमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर की लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या सामान्य से कम हो जाती है एवं शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन की सप्लाई प्रभावित होती है। परिणाम स्वरुप पीड़ित व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । गंभीर स्थिति में यह जीवन के लिए खतरा भी हो सकता है। आयरन की कमी, कुछ पुरानी बीमारियां, जैसे की किडनी रोग, कैंसर, यकृत के विकार एनीमिया मुख्यतः कारण होते हैं साथ ही अपर्याप्त आहार, पोषण तत्वों के अपर्याप्त अवशोषण, विटामिन B 12, विटामिन B 9 की कमी, मलेरिया जैसे संक्रमण अनुवांशिक रक्त विकार जैसे सिकल सेल, थैलेसीमिया भी एनीमिया का कारण हो सकते हैं। यह साप्ताहिक सत्र जिले में एनीमिया के दुष्प्रभाव को कम कर सरकारी डॉक्टरों को कुशलता प्रदाय कर, उनकी दक्षताओं को बढ़ाने में मददगार साबित होगा, जो की एनीमिया मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने में एक कारगर कदम होगा।