अम्बिकापुर, 03 जुलाई 2025/sns/- विगत दिनों जिला पंचायत अंबिकापुर के समा कक्ष में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025 के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री मनोज कुमार ध्रुव, उप परिवहन आयुक्त द्वारा की गई। बैठक में श्री विनय सोनी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंबिकापुर, समस्त जिला परिवहन अधिकारी (सरगुजा संभाग), प्रभारी अधिकारी (परिवहन उड़नदस्ता) एवं समस्त बस संचालक (सरगुजा संभाग) उपस्थित रहे।
बैठक में अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025 की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा शासन द्वारा इस योजना के तहत दी जा रही वित्तीय सहायता के संबंध में भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त श्री ध्रुव ने नवीन मार्गों के चयन हेतु बस संचालकों से सुझाव आमंत्रित करते हुए निर्देशित किया कि जिला स्तरीय समिति के माध्यम से प्रस्तावित मार्गों की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत की जाए, ताकि योजना के अंतर्गत बस संचालन की प्रक्रिया को गति दी जा सके।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं बस संचालकों ने योजना को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।