मुंगेली, 2जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले में खाद-बीज की समुचित व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा सहित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। उन्होनें कहा कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध हो, यह प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी सहकारी समितियों में खाद-बीज की पर्याप्त भंडारण एवं पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व एवं नगरीय निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालियों की साफ-सफाई, जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान और आवश्यक यंत्रों की उपलब्धता का पूर्वाभ्यास किया जाए। कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से संबंधित विभागों को सतर्क रहने और तत्काल कार्रवाई की स्थिति में समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी विभागों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले को राज्य में अग्रणी बनाने हेतु विभागीय समन्वय, समयबद्ध कार्य और जनहित की प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निराकरण की आवश्यकता जताई और इसकी प्रगति की नियमित निगरानी करने को कहा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सभी शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए तथा बच्चों को समय पर पाठ्यपुस्तकें एवं गणवेश प्रदान किए जाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए जाति और निवास प्रमाण पत्र अभियान प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए ताकि उन्हें समय पर छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, कृषि एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से उतारने की अपील की। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओं श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, पथरिया एसडीएम श्री अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

