रायगढ़, 24 जून 2025/sns/ – कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में जिला कार्यालय संयुक्त भवन, सृजन सभाकक्ष एवं परिसर की साफ-सफाई कार्य के संचालन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समिति गठित की गई है। गठित समिति में अतिरिक्त कलेक्टर रायगढ़ को अध्यक्ष तथा संयुक्त कलेक्टर रायगढ़, प्रभारी अधिकारी नजरात शाखा एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।