बीजापुर, 21 जून 2025/sns/ – भारत सरकार के जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अंतर्गत “धरती आबा” कार्यक्रम के तहत आवापल्ली (उसूर) में एक दिवसीय संतृप्त शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में 18 ग्राम पंचायतों के 42 गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
शिविर का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष सुश्री पूर्णिमा तेलम, उपाध्यक्ष श्री त्रीपति पूनेम, जनपद सदस्य श्रीमती अर्चना मड़ी, संजेश कड़ती, ग्राम पंचायत आवापल्ली की सरपंच श्रीमती ईश्वरी उइका, बासागुड़ा की संगीता सेमला, ऐंगपल्ली की उर्मिला कुम्मा, इलमिड़ी के श्री हुंगा पूनेम, तिम्मापुर की कारम अनिता, मुरदंडा के काका नारायण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने “आबा धरती” कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की और उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की शासकीय योजनाओं से लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशुपालन, खाद्य एवं राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी और पात्रता संबंधी दिशा-निर्देश साझा किए।
इस अवसर पर 75 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, 30 आधार कार्ड, 10 नए राशन कार्ड, 10 मतदाता पहचान पत्र, 10 जाति प्रमाण पत्र, 08 निवास प्रमाण पत्र और 08 आय प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं मौके पर प्रदान की गईं।
शिविर में सभी विभागों के मैदानी कर्मचारी, सरपंचगण, ग्राम पंचायत सचिव और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे, जिससे आयोजन को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हुआ।