रायगढ़, 19 जून 2025/ sns/- लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 19 जून 2025 को प्रात: 10 बजे से विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम-आमापाली में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन होगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा लाला सिंह बैगा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीनव राठिया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, धरमजयगढ़ श्री शिशु शशि एवं सरपंच ग्राम पंचायत आमापाली श्री उमेश सिंह राठिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत 316 ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत धरमजयगढ़ अंतर्गत 120, लैलूंगा में 77, तमनार में 42, खरसिया में 25, घरघोड़ा में 37, पुसौर में 5 एवं रायगढ़ में 10 ग्राम शामिल है, जिसमें कुल 42 शिविरों का आयोजन 30 जून 2025 तक किया जाएगा।
शिविर में अनुसूचित जनजातीय वर्ग के परिवार, सदस्यों का तत्कालिक गतिविधियां अंतर्गत आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन), रोजगार एवं कौशल विकास अंतर्गत (मनरेगा पीएम- विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण) महिला एवं बाल विकास अंतर्गत पीएम मातृवंदन योजना का यथा संभव मौके पर पंजीयन किए जाएंगे। धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान योजनांतर्गत जिले में 316 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में आयोजित शिविरों में विभिन्न योजना-गतिविधियों से लाभान्वित किया जाएगा।