छत्तीसगढ़

72 दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु चिन्हांकित



दुर्ग, 06 जून 2025/
sns/- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन पर जिले में राष्ट्रीय सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत सिकल सेल (एसएस) मरीजों के दिव्यांगत प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा के डॉ. डी पी ठाकुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी धमधा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सिकल सेल कार्यक्रम के अंतर्गत सिकल सेल धनात्मक मरीजों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विकासखण्ड धमधा के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं से सिकल सेल के कुल 90 मरीजों का पंजीयन किया गया। जिसमें 72 मरीजों को सत्यापित कर समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने हेतु चिन्हाकिंत किया गया। शिविर में जिला चिकित्सकीय गठित टीम डॉ. के.के. जैन मेडिसीन विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दुर्ग, श्रीमती प्रितिका पंवार प्रोग्राम एसोसिएट दुर्ग, श्री रजनिश डेड़सेना समाज कल्याण विभाग दुर्ग, डॉ. विजेता डोगरे शिशु रोग विशेषज्ञ सामु.स्वा.केन्द्र झीट, डॉ. प्रफुल्ल धीवर चिकित्सा अधिकारी धमधा, श्रीमती रिचा मेश्राम विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक धमधा, बी.ई.टी.ओ. श्री गोविन्द्र सिंह उद्दे धमधा, नर्सिग इंचार्ज श्रीमती मीना पारकर, सुपरवाईजर श्री संतोष कुंजाम, लैब टेक्नोलॉजिस्ट श्रीमती सरला देवागंन, कांउसलर श्री गोपाल निषाद एवं पदानुसार समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर को सफल बनाने में सभी का पूर्ण सहायोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *