छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में सरगुजा सहित तीन जिलों की समीक्षा, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

अम्बिकापुर, 23 मई 2025/ sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत अम्बिकापुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर जिलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनहितकारी शासकीय योजनाओं को बेहतर तरीके से अमलीजामा पहनाने वाले  जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि कमजोर प्रदर्शन करने वाले जिलों को दंड मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन तिहार के पहले चरण में प्रदेशभर से लगभग 40 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिनका समाधान दूसरे चरण में किया गया। अब तीसरे चरण में वे स्वयं 23 जिलों का दौरा कर आम जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं।

जनता के प्रति जवाबदेह बनें अधिकारी
मुख्यमंत्री ने तीनों जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों से कहा कि वे जनता के सेवक हैं, और उनकी जिम्मेदारी है कि समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से फील्ड दौरा करें, जनता के सुख-दुख में शामिल हों और शिकायतों के निपटारे में पेशियों की अनावश्यक तारीखें देना बंद करें।

बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाबों को सूखने से बचाने और ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश शुरू होने से पहले किसानों को खाद-बीज की कमी न हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखी जाए।

स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों के निर्देश

गर्मी और बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों और सांप काटने की घटनाओं की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों और एंटी-स्नेक वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

वनाधिकार और अतिक्रमण के मामलों में सख्ती
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि वनाधिकार पट्टों की समीक्षा राजस्व, आदिवासी विकास और वन विभाग संयुक्त रूप से करें और केवल पात्र हितग्राहियों को ही पट्टा प्रदान किया जाए।
उन्होंने अवैध पट्टा धारकों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सीमावर्ती जिलों में अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा।

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने सभी कलेक्टरों से कहा कि शासकीय कार्यालयों और बैंकों में वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधाएं बढ़ाई जाएं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और उनकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों से टीम भावना से कार्य करते हुए वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान देने की अपील की।
समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम,वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,सरगुज़ा सांसद श्री चिंतामणि महाराज,
विधायक श्री राजेश अग्रवाल,श्री प्रबोध मिंज, श्री राम कुमार टोप्पो, श्री भैयालाल राजवाड़े, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सरगुजा कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, सरगुजा आईजी श्री दीपक झा सहित सरगुज़ा, बलरामपुर-रामानुजगंज एवं जशपुर जिले के कलेक्टर,एसपी, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *