बीजापुर, 20 मई 2025/sns/ – कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन पर महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा जिले में बाल श्रम रोकथाम हेतु नियमित रूप से जन-जागरूकता अभियान ग्राम पंचायतो में शिविर/आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम एवं स्कूल/कॉलेजों में जागरूकता अभियान कार्यक्रम कर बाल श्रम, बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में बीजादूतीर किशोर-किशोरियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिसका व्यापक असर देखने को मिल जागरूक नागरिकों द्वारा समय-समय पर सूचनाएं भी दी जा रही जिसका संज्ञान लेकर विभागीय अमलों द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह फोन कॉल के माध्यम से नगरीय क्षेत्र के महादेव तालाब सौदर्यीकरण कार्य में बाल श्रमिक द्वारा कार्य कराये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर संयुक्त टीम महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, पुलिस विभाग द्वारा छापामारी की कार्यवाही की गई छापामारी के दौरान पाया गया कि नियोजक कीर्ति कन्ट्रक्शन द्वारा कराये जा रहे कार्य में 55 लोग कार्यरत थे। उक्त कार्यरत व्यक्तियों में से कुल 22 बच्चो (11 नाबालिग बालक एवं 11 बालिकाओं) को चिन्हांकित किया गया। जिनका उम्र 18 वर्ष से कम पाया गया, जिनमें से लगभग 8 बच्चें जिनका उम्र 14 वर्ष के आसपास होना पाया गया। मौके पर उपस्थित नियोजक कीर्ति कन्ट्रक्शन के इंजीनियर श्री देवेन्द्र साहू द्वारा पूछा गया कि उक्त निर्माण कार्य में नाबालिग बच्चों का नियोजन क्यों किया गया है नियोजन से पूर्व उम्र का सत्यापन दस्तावेज के माध्यम से क्यों नही किया गया है। इस संबंध में श्री देवेन्द्र साहू द्वारा जानकारी देने से बचते रहे। जबकि कीर्ति कन्ट्रक्शन को श्रम विभाग द्वारा पूर्व में भी सचेत किया गया था कि श्रम विभाग से अनुज्ञप्ति प्राप्त करे एवं बाल श्रमिक नियोजन में न ले फिर भी कीर्ति कन्ट्रक्शन द्वारा 50 से अधिक लोगो द्वारा कार्य बिना श्रम विभाग से अनुज्ञप्ति प्राप्त किये कार्य कराया जा रहा है। साथ ही नाबालिग बच्चों को श्रम में नियोजन किया है जो कि बालक और किशोर (प्रतिषेध विनियम) अधिनियम 1986 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम) 2015 का उल्लघन है। छापामारी के दौरान रेस्क्यू किये गए सभी बच्चों को बालक कल्याण समिति में प्रस्तुत कर, अस्थायी रूप से बालकों को बालगृह टुमारोज फाउंडेशन एवं बालिकाओं को सखी सेंटर संदर्भित किया गया है। परिवार को सूचित किया गया है कि सभी बच्चों के उम्र सत्यापन हेतु दस्तावेज (आधार कार्ड, अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, के साथ बालक कल्याण समिति में बुधवार को उपस्थित होगें। ताकि बच्चों का पुर्नवास संबंधित कार्यवाही किया जा सके एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सके। छापामारी के दौरान श्रम निरीक्षक श्री सोपान कर्णेवार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री राहुल कौशिक, संरक्षण अधिकारी श्री नवीन मिश्रा एवं पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
15 अगस्त को मदिरा दुकान रहेगा बंद
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले को मदिरा शुष्क दिवस घोषित का आदेश जारी किया है। इस आदेश के पालन में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की सीमा में संचालित समस्त देशी, विदेशी और कंपोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों जैसे देशी मदिरा दुकान (सीएस-2 […]
यशड्रीम रियल इस्टेट लिमिटेड के निवेशकों को राशि वापस
दुर्ग, 11 नवंबर 2025/sns/- कलेक्टर कार्यालय की चिटफंड शाखा में यशड्रीम रियल इस्टेट लिमिटेड कंपनी की संपत्ति की नीलामी से प्राप्त राशि, निवेशकों को वापसी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में जिन निवेशकों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं, उनमें से कुछ के दस्तावेज़ों में कमी पाई गई […]
सीमांकन के लंबित प्रकरणों पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, समय-सीमा से बाहर के प्रकरणों में लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत होगी कार्यवाही
राजस्व अधिकारियों को 30 अप्रैल तक दिया गया समय, 1 मई से होगी कार्यवाहीकोरबा, अप्रैल 2023/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज समय सीमा की बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सीमांकन के प्रकरण समय सीमा से बाहर नहीं होने चाहिए। उन्होंने लम्बित प्रकरणों पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि […]

