कवर्धा, 20 मई 2025/sns/- शहरवासियों के लंबे समय से चली आ रही मांग आज मूर्त रूप मिला, जब छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा बाइपास के मजबूतीकरण और चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। यह बहुप्रतीक्षित विकास कार्य 4 करोड़ 3 लाख 44 हज़ार रुपए की लागत से संपन्न होगा, जिसमें 1.30 किलोमीटर लंबे बाइपास की सड़क को मजबूत किया जाएगा तथा उसे चौड़ा कर यातायात को सुगम बनाया जाएगा।सड़क के निर्माण से न सिर्फ यातायात व्यवस्था सशक्त होगी, बल्कि शहर की सुंदरता और संरचना को भी नया स्वरूप मिलेगा।
बहुप्रतीक्षित कवर्धा बाइपास चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता और जनहित को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन के तुरंत बाद ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा । हमारी सरकार की मंशा है कि जनता को विकास कार्यों का लाभ शीघ्र मिले। यही वजह है कि शॉपिंग मॉल जैसी परियोजनाओं में भी भूमिपूजन के साथ-साथ तत्काल कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया में अनावश्यक देरी होती है, जिससे कार्य में विलंब होता है। इसे लेकर सरकार गंभीर है और प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्य करेगी । उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में विकास कार्यों में तेज़ी आएगी। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, श्रीमती सुमित्रा विजय पटेल, श्री मनिराम साहू, श्री नीतेश अग्रवाल, श्री जसविंदर बग्गा, श्रीमती सतविंदर पाहुजा, श्री बीरसिंग पटेल सहित समस्त पाषर्दगण, जनप्रतिनिधिगण, मोहल्लेवासी उपस्थित थे।
कवर्धा बाइपास के मजबूतीकरण और चौड़ीकरण कार्य के भूमिपूजन अवसर पर लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कें सिर्फ रास्ते नहीं बनातीं, बल्कि क्षेत्र में विकास और संभावनाओं के नए द्वार भी खोलती हैं। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ सड़कें बनती हैं, वहाँ-वहाँ रोजगार, व्यवसाय और सामाजिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलती है। एक अच्छी सड़क स्थानीय नागरिकों के जीवन को आसान बनाती है और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी गति देती है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कवर्धा सहित पूरे क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री का लक्ष्य केवल निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि गुणवत्ता, पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता देना है। सरकार की सोच स्पष्ट है कि विकास को गाँव, कस्बे और शहर तक ले जाना और हर नागरिक को इसका लाभ पहुंचाना। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि वे इन विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग दें ताकि कार्य शीघ्र और सफलतापूर्वक पूर्ण हो सके।
बरसात में न हो नागरिकों को परेशानी
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित ठेकेदारों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। कार्य को इस प्रकार संचालित किया जाए कि वर्षा ऋतु में भी यातायात और जनजीवन प्रभावित न हो। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। आप सभी के सहयोग से यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा।
नागरिकों ने जताया उत्साह
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने इस विकास कार्य का स्वागत किया और कहा कि इससे कवर्धा के विकास को नई दिशा मिलेगी।