छत्तीसगढ़

नागरिक सुरक्षा हेतु स्वयंसेवकों की भर्ती

जगदलपुर, 19 मई 2025/sns/- देश भक्ति का सुअवसर जगदलपुर शहर को सिविल डिफेंस जिले में शामिल किया गया है। युद्ध के दौरान, पूर्व बाद एवं आपदा बचाव कार्य हेतु नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की नामांकन (भर्ती) प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी नगर सेना कार्यालय हाटकचोरा से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है या फिर  MY Bharat dh fyad https://mybharat.gov   के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
    नागरिक सुरक्षा सेवा पूर्ण रूप से निशुल्क सेवा है, किसी प्रकार का कोई शुल्क दिया, लिया नहीं जावेगा। इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के पश्चात् एक दिवस (लगभग 04 घण्टे) का प्रशिक्षण दिया जाकर प्रमाण पत्र दिया जावेगा। सिविल डिफेंस स्वयंसेवी नामांकन करने हेतु अभ्यर्थियों के लिए निम्न अर्हताए होना अनिवार्य है। जिले का मूल निवासी, दो रंगीन फोटो, 18 वर्ष से कम 50 वर्ष से अधिक न हो, शिक्षा 10वीं उत्तीर्ण और शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ्य हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *