छत्तीसगढ़

ड्रीप सिंचाई प्रणाली से सजेगा किसान का खेत, सुशासन तिहार के तहत कृषक गबरेल लकड़ा को मिला लाभ, मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

अम्बिकापुर, 19 मई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अभिनव पहल पर चलाए जा रहे सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम कुमडेवा निवासी कृषक श्री गबरेल लकड़ा ने ड्रीप सिंचाई प्रणाली की मांग को लेकर सुशासन तिहार में आवेदन किया था, जिसे उद्यान विभाग द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर निराकृत किया गया।

 आवेदन आईडी क्रमांक 25143322200167 के अंतर्गत कृषक के खेत में ड्रीप सिंचाई प्रणाली की स्थापना कर दी गई है। इस तकनीकी सुविधा से अब श्री लकड़ा अपने खेत में कम जल में अधिक क्षेत्र की सिंचाई कर सकेंगे, जिससे उत्पादकता बढ़ेगी और श्रम की बचत भी होगी।

ड्रिप प्रणाली की स्थापना के बाद कृषक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शासन की इस तत्परता से वे बेहद संतुष्ट हैं। उन्होंने सुशासन तिहार को किसानों के लिए वरदान बताया और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।

उद्यान विभाग सरगुजा के द्वारा किसानों को उन्नत तकनीकों से जोड़ते हुए कृषि को लाभकारी बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, और आने वाले समय में और भी कृषकों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *