मुंगेली, अगस्त 2023// देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि 19 व 20 अगस्त को शनिवार व रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण शासन के निर्देशानुसार आज 18 अगस्त को सद्भावना दिवस की शपथ ली गई।
कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले ने आज कलेक्टोरेट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म एवं भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने, हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली।