जगदलपुर, 14 जनवरी 2025/sns/- जिला प्रशासन द्वारा आइडिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आगामी 18 एवं 19 जनवरी को जिले के सभी विकासखण्डों में लॉ फॉर ऑल प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक विकासखण्ड में उक्त विषय पर हाईस्कूल स्तर के रूचि लेने वाले छात्र-छात्राएं सम्मिलित किए जाएंगे। लॉ फॉर ऑल प्रोग्राम का उद्देश्य वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को विधि में कैरियर के अवसरों के बारे में जागरूक करना और क्लेट जैसे कानून प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह सत्र विद्यार्थियों को लॉ के क्षेत्र में संभावनाओं को समझने में मदद करेगा और जो छात्र-छात्राएं विधि की पढ़ाई में रुचि रखते हैं, उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करेगा। साथ ही यह कार्यक्रम लॉ की शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करेंगा। इनक्रेसिंग डायवर्सिटी बाय इनक्रेसिंग एसेस चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अंतर्गत आने वाले वंचित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। अतएव ऐसे विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि यह कार्यक्रम उन्हें न केवल मार्गदर्शन प्रदान करेगा, बल्कि लॉ की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा। उक्त लॉ फॉर ऑल प्रोग्राम 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक दरभा, बस्तानार, लोहंडीगुड़ा एवं तोकापाल और 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक जगदलपुर, बस्तर एवं बकावंड में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जिन विद्यार्थियों को लॉ में कैरियर बनाने की रुचि हो, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही ऐसे विद्यार्थियों को चुना जाएगा जिन्होंने अपने पिछले अकादमिक रिकॉर्ड में अच्छे प्रदर्शन के साथ क्रिटिकल थिंकिंग, भाषा और समाजशास्त्र जैसे विषयों में रुचि दिखाई हो। वहीं ऐसे विद्यार्थी जो सामाजिक कार्यों या नेतृत्व में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, उन्हें भी चयन में महत्व दिया जाएगा। विशेष रूप से उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके परिवार की वार्षिक आय 08 लाख रुपये से कम है, चूंकि वे आईडिया कार्यक्रम के तहत छात्रवृत्ति और कोचिंग के पात्र होंगे।
संबंधित खबरें
अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित
जगदलपुर, नवम्बर 2022/ अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस योजना के तहत कपड़ा दुकान, किराना दुकान, बर्तन दुकान, होटल व्यवसाय, गैरेज, मुर्गी पालन, चिकन सेंटर, फैंसी स्टोर, स्टेशनरी, सेलून, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रानिक्स, रिपेयरिंग, बैकरी व्यवसाय आदि हेतु बैंक शाखाओं के माध्यम […]
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारी नियुक्त
दुर्ग, अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 से नामांकन प्रक्रिया के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट मेन गेट पर संयुक्त कलेक्टर एवं आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली श्री आशीष देवांगन और […]
तेंदूदरहा में 30 जून को होगा धरती आबा शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 जून 2025/sns/- धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शिविर बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेंदूदरहा में 30 जून को शिविर आयोजित किए जाएंगे। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के चिन्हित गांवों में बुनियादी सुविधा जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पट्टा, किसान क्रेडिट कार्ड, […]