छत्तीसगढ़

सुपर-30 के संचालक श्री आनंद कुमार का मोटिवेशनल वीडियो प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाया गया कोतरा स्कूल में


रायगढ़, दिसम्बर 2024/sns/बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए ‘उत्कर्ष भविष्य की उड़ान’ के तहत करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन बीते 3 दिसम्बर को रायगढ़ के रामलीला मैदान में हुआ था। जिसमें सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ श्री आनंद कुमार विद्यार्थियों को करियर के टिप्स दिए। उक्त कार्यक्रम के प्रसारण को आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल लाल पटेल की प्रयास से स्कूल के सांस्कृतिक कक्ष में कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों को दिखाया गया। सुपर 30 कोचिंग संस्था के संस्थापक आनंद सर का अपनी मेहनत और समर्पण से कई गरीब वंचित छात्रों को आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश दिलवाया। उनके जीवन के संघर्ष से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
           प्रसारण में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी की जीवनी को विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया और उनके द्वारा जो प्रसारण में बताया गया सभी विद्यार्थियों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल लाल पटेल ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा अवसर नहीं छोडऩा चाहिए, हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए, जीवन में संघर्ष जरूरी है। यदि आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हैं और उस पर लगातार फोकस करेंगे तो निश्चित रूप से आप सबको अपने लक्ष्य की प्राप्ति होगी। सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने  के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर टेक्निकल एक्सपर्ट कंप्यूटर टीचर दीप्ति गुप्ता, लीला, एचओडी शांति मिश्रा, रश्मि चौधरी एवं सभी स्कूली स्टाफ  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *