छत्तीसगढ़

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शिविर में 208 मरीजो का जांच एवं उपचार

कवर्धा, 6 अगस्त 2024। 06 अगस्त 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मंशानुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षे सहित मैदानी क्षेत्रों के ग्रामों स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.राज के मार्गदर्शन में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.विनोद चंद्रवंशी ने बताया कि पिपरिया में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में कुल 208 मरीजो का जांच एवं उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक जैसे स्त्रीरोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, मेडिसीन, सर्जरी रोग, दंत रोग तथा नेत्र परीक्षण आदि द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में स्त्रीरोग संबंधित 36 मरीज, अस्थि रोग संबंधित 18 मरीज, शिशुरोग संबंधित 34 मरीज, सर्जरी रोग संबंधित 12 मरीज, मेडिसीन रोग संबंधित 82 मरीज, दंत रोग संबंधित 11 मरीज, नेत्र परीक्षण संबंधित 15 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया। इस शिविर मे सभी रोगों के विशेषज्ञों की उपस्थिति देखकर सभी मरीज खुश दिखे और शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये और साथ ही मरीजो ने सुझाव भी दिया कि आवश्यकतानुसार ऐसे शिविर होते रहना चाहिए ताकि लोगो को अधिक से अधिक सुविधा अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओ मे मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *