छत्तीसगढ़

वीडियो अवलोकन दल का किया गया गठन

राजनांदगांव, मार्च 2024। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु विधानसभावार वीडियो अवलोकन दल का गठन किया है। प्रत्येक वीडियो अवलोकन टीम वीडियो निगरानी दल द्वारा ली गई वीडियो रिकाडिंग की सीडी को प्रतिदिन अवलोकन करेंगे और व्यय से संबंधित प्रतिवेदन समय-सीमा में लेखा टीम व सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर को वीडियो अवलोकन टीम का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री अभिषेक मसीह एवं सहायक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री रामखिलावन देवांगन को सहायक बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ अंतर्गत दल क्रमांक 1 बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगढ़ श्री के सरोजा अयंगार, पर्यवेक्षिका कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगढ़ श्रीमती मोनिका सुखतेल पर्यवेक्षिका कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगढ़ श्रीमती सुभद्रा राणे की सुबह 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक तथा दल क्रमांक 2 में उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डोंगरगढ़ श्री केपीएस पवार, सहायक ग्रेड-2 जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री चन्द्रकिशोर देवांगन, सहायक ग्रेड-3 कार्यालय कृषि उपज मंडी डोंगरगढ़ श्री दौलत लाउत्रे की अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहायक रिटर्निग ऑफिसर कार्यालय डोंगरगढ़़ में वीडियो अवलोकन दल में ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत दल क्रमांक 1 में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव शहरी सुश्री रीना ठाकुर, पर्यवेक्षिका कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव शहरी श्रीमती हुलास सिन्हा, पर्यवेक्षिका कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव शहरी सुश्री ज्योति सिंह राठौर की सुबह 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक तथा दल क्रमांक 2 में जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव श्री चन्द्रकिशोर लाडे, सहायक ग्रेड-2 जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री दिनेश कुमार कुलदीप, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव श्री अंकित जैन की अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहायक रिटर्निग ऑफिसर कार्यालय राजनांदगांव में वीडियो अवलोकन दल में ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत दल क्रमांक 1 में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगांव श्री वीरेन्द्र कुमार साहू, पर्यवेक्षिका कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगांव श्री पद्मा चंद्रवंशी, पर्यवेक्षक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगांव श्रीमती शबाना रहीम की सुबह 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक तथा दल क्रमांक 2 में सीएसी संकुल कोकपुर डोंगरगांव श्री राहुल कुमार जैन, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगांव श्री सेवाराम पटेल, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय जल संसाधन बैराज संभाग डोंगरगांव श्री अमन महिलाने की अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहायक रिटर्निग ऑफिसर कार्यालय डोंगरगांव में वीडियो अवलोकन दल में ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत दल क्रमांक 1 में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना छुरिया कमलवती मरकाम, पर्यवेक्षिका एकीकृत बाल विकास परियोजना छुरयिा सुश्री प्रियंका साहू, पर्यवेक्षक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना छुरिया-1 सुश्री किरण मेरावी की सुबह 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक तथा दल क्रमांक 2 में संकुल समन्वयक हैदलकोड़ो श्री प्रदीप टांडेकर, संकुल समन्वयक छुरिया श्री कमल देवांगन, संकुल समन्वयक चिचोला श्री विकास की अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहायक रिटर्निग ऑफिसर कार्यालय छुरिया में वीडियो अवलोकन दल में ड्यूटी लगाई गई है।
संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव श्री विनोद जंघेल, पर्यवेक्षिका कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगांव लक्ष्मी सोनकर, संकुल समन्वयक भोलापुर श्री जितेन्द्र मोटघरे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री पीके नाग को रिजर्व में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *