छत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री श्री साव जरहागांव में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुए शामिल

सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रूपए की घोषणा की

मुंगेली, जनवरी 2024// उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जरहागांव में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री साव का जरहागांव पहुंचने पर जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि जरहागांव क्षेत्र कबड्डी खेल के लिए जाना जाता है। यहां न केवल कबड्डी के आयोजन हुए हैं, बल्कि यहां कई बड़े खिलाड़ी भी निकले हैं। यह परम्परा लगातार आगे बढ़ता रहे। उन्होंने जरहागांव के विकास और तरक्की के लिए हरसंभव मदद की बात कही। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता एक बेहतरीन मंच है। खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। जरहागांव का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो इसके लिए प्रयास करेंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कबड्डी प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन पर समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही जरहागांव गांव में सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू, जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष श्री पवन पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक श्री शैलेष पाठक, श्री नितेश भारद्वाज, जिला कबड्डी संघ एवं आयोजन समिति के सदस्यगण व पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में कबड्डी खेलप्रेमी मौजूद रहे।

फाईनल कबड्डी खेल में डिप्टी सीएम ने कराया टास

   तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक टीम से गीधा और कोरबा के बीच फाईनल कबड्डी खेला गया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने टास कराकर दोनों टीमों के बीच खेल शुरू कराया। कोरबा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर परचम लहराया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने विजेता टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बालक वर्ग में प्रथम स्थान कोरबा, द्वितीय स्थान गीधा, तीसरा गोइन्द्री, चतुर्थ देवरी खुर्द, पंचम शिवतराई, षष्टम मझरेटा, सप्तम कोकड़ी, अष्टम सेमरापारा को प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम अमलीकापा, द्वितीय खैरी, तृतीय स्थान डिंडोरी के महिला वर्ग कबड्डी टीम ने हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को निर्धारित राशि एवं शील्ड प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *