छत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री श्री साव 10 जनवरी को खुड़िया में पीएम जनमन शिविर में होंगे शामिल

मुंगेली, जनवरी 2024// विकसित भारत संकल्प यात्रा और प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खुड़िया में 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे से मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव मेगा शिविर में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर 11 बजे लोरमी रेस्ट हाउस पहुचेंगे। 11.30 में लोरमी से प्रस्थान कर 12 बजे खुड़िया पहुंचेंगे और वहां प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत मेगा शिविर एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद दोपहर 01 बजे खुड़िया से प्रस्थान कर 01.30 बजे लोरमी स्थित रेस्ट हाउस पहुंचेंगे। तत्पश्चात दोपहर 02 बजे गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर 03 बजे लोरमी से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर ने खुड़िया पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज खुड़िया पहुंचकर मेगा शिविर हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और सफलतापूर्वक क्रियान्व्यन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिविर स्थल में टेंट व्यवस्था, पेयजल, अस्थायी बायो शौचालय, साउण्ड सिस्टम एवं माईक, बैठक व्यवस्था, चिकित्सा, दवाईयां, एम्बुलेंस, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था और हाई स्पीड इंटरनेट, विभागों द्वारा शिविर स्थल में मातृवंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वास्थ्य शिविर व आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, पीएम आवास योजना, राशनकार्ड, पी. एम. उज्जवला योजना, पी. एम. विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं संबंधी लगाए जाने वाले स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *