बलौदाबाजार,10अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार द्वारा निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन की घोषणा होने की तिथि से निर्वाचन समाप्ती की तिथि के मध्य कोई भी राजनैतिक दल के व्यक्ति,मंत्रीगण,सार्वजनिक उपक्रमों के पदाधिकारी आदि शासकीय अथवा अद्र्धशासकीय विश्राम भवनों, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस आदि में चुनाव प्रचार-प्रसार अथवा राजनैतिक उद्देश्य से न तो ठहर सकेंगे और न ही वहां पर राजनैतिक गतिविधियां कर सकेंगे। पात्रतानुसार तथा उपलब्धतानुसार उन्हें विश्राम भवनों, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस आदि में कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा, किन्तु इस हेतु निम्न कार्यवाही की जाएगी, जिसमें भोजन व्यवस्था न की जाये, ठहरने वाले व्यक्ति से निर्धारित राशि जमा कराकर विधिवत रसीद दी जाए, टेलीफोन हेतु पृथक रजिस्टर रखा जावे तथा किये गये काल की निर्धारित राशि तुरन्त प्राप्त कर ली जावे, ठहरने वाले का नाम, पता, ठहरने का प्रयोजन इत्यादि का समस्त ब्यौरा अंकित किया जावे। एक रजिस्टर रखा जावे, जिनमें आगन्तुक का नाम पता मोबाईल न. इत्यादि का समस्त ब्यौरा अंकित किया जावे, जब कभी भी प्रेक्षक या निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी उपरोक्त अभिलेखों की मांग करते हैं तो उन्हें अवलोकन हेतु अभिलेख उपलब्ध करावें, शासकीय और अद्र्धशासकीय विश्राम भवनों, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस,इत्यादि का आरक्षण जिला मुख्यालय में जिला सत्कार अधिकारी बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा एवं अनुविभागीय मुख्यालयों में तथा अन्य स्थानों पर संबंधित अनुविभागिय अधिकारी राजस्व (रा.) द्वारा किया जायेगा। कक्षों के आरक्षण में निम्नानुसार प्राथमिकता निर्धारित की जावेगी। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं उनके कार्यालय के अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से सम्बन्धित अन्य अधिकारी यह ध्यान रखा जाये कि निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारीगण, प्रेक्षक आदि के लिये कक्ष सदैव आरक्षित रखा जाये। इसके उपरांत यदि कक्ष उपलब्ध रहते हैं, तो अन्य व्यक्तियों को उल्लेखित किये गये अनुसार आबंटित किये जा सकते हैं। यह प्रतिबंध निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक संपूर्ण बलौदाबाजार -भाटापारा जिले में प्रभावशील होगा।
संबंधित खबरें
प्लेटफार्म वर्करों का ई-श्रम पंजीयन कराने 17 अप्रैल तक विशेष रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन
राजनांदगांव, 12 अप्रैल 2025/sns/- भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जोमेटो, उबेर, ओला, रैपिडो, स्विगी, ब्लिंकीट, इंस्टामार्ट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, प्लेटफार्म, बेस्ड डिलिवरी पर्सन के प्लेटफार्म वर्करों का ई-श्रम पंजीयन कराने के लिए 17 अप्रैल 2025 तक विशेष रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत श्रम पदाधिकारी कार्यालय […]
नेशनल लोक अदालत में 20,806 प्रकरणों का मौके पर किया गया निराकरण
जिले में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन कवर्धा दिसम्बर, 2024/sns/जिले में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें राजीनामा योग्य मामलों की सुनवाई हुई और मौके पर ही न्यायालय ने फैसले सुनाए। इस अवसर पर कुल 20806 प्रकरणों का निपटारा किया गया। इस दौरान पक्षकारों को पौधे भेंट कर […]
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी हेतु जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें – कलेक्टर
गिरदावरी कार्य 30 सितंबर तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के दिए निर्देश अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का क्वांटिफायबल डॉटा आयोग द्वारा वेब पोर्टल बहुकबण्पद के माध्यम से किया जा रहा है पंजीयन मुंगेली, सितम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर […]