बलौदाबाजार,10अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार द्वारा निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन की घोषणा होने की तिथि से निर्वाचन समाप्ती की तिथि के मध्य कोई भी राजनैतिक दल के व्यक्ति,मंत्रीगण,सार्वजनिक उपक्रमों के पदाधिकारी आदि शासकीय अथवा अद्र्धशासकीय विश्राम भवनों, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस आदि में चुनाव प्रचार-प्रसार अथवा राजनैतिक उद्देश्य से न तो ठहर सकेंगे और न ही वहां पर राजनैतिक गतिविधियां कर सकेंगे। पात्रतानुसार तथा उपलब्धतानुसार उन्हें विश्राम भवनों, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस आदि में कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा, किन्तु इस हेतु निम्न कार्यवाही की जाएगी, जिसमें भोजन व्यवस्था न की जाये, ठहरने वाले व्यक्ति से निर्धारित राशि जमा कराकर विधिवत रसीद दी जाए, टेलीफोन हेतु पृथक रजिस्टर रखा जावे तथा किये गये काल की निर्धारित राशि तुरन्त प्राप्त कर ली जावे, ठहरने वाले का नाम, पता, ठहरने का प्रयोजन इत्यादि का समस्त ब्यौरा अंकित किया जावे। एक रजिस्टर रखा जावे, जिनमें आगन्तुक का नाम पता मोबाईल न. इत्यादि का समस्त ब्यौरा अंकित किया जावे, जब कभी भी प्रेक्षक या निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी उपरोक्त अभिलेखों की मांग करते हैं तो उन्हें अवलोकन हेतु अभिलेख उपलब्ध करावें, शासकीय और अद्र्धशासकीय विश्राम भवनों, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस,इत्यादि का आरक्षण जिला मुख्यालय में जिला सत्कार अधिकारी बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा एवं अनुविभागीय मुख्यालयों में तथा अन्य स्थानों पर संबंधित अनुविभागिय अधिकारी राजस्व (रा.) द्वारा किया जायेगा। कक्षों के आरक्षण में निम्नानुसार प्राथमिकता निर्धारित की जावेगी। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं उनके कार्यालय के अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से सम्बन्धित अन्य अधिकारी यह ध्यान रखा जाये कि निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारीगण, प्रेक्षक आदि के लिये कक्ष सदैव आरक्षित रखा जाये। इसके उपरांत यदि कक्ष उपलब्ध रहते हैं, तो अन्य व्यक्तियों को उल्लेखित किये गये अनुसार आबंटित किये जा सकते हैं। यह प्रतिबंध निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक संपूर्ण बलौदाबाजार -भाटापारा जिले में प्रभावशील होगा।
संबंधित खबरें
डबल इंजन की सरकार में बस्तर में शांति स्थापित करने में मिल रही कामयाबीरू मुख्यमंत्री 12 गांव के लगभग 14 हजार लोगों को मिलेगा बैंक का लाभ
सुकमा, 19 मई 2025/sns/- लंबे समय से नक्सल समस्या से प्रभावित रहे छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र के लोगों को भी अब बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास से सुकमा के जगरगुंडा में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया। बैंक की इस शाखा […]
सुशासन तिहार-2025 जनसमस्याओं के समाधान का महाअभियान-सुशासन तिहार का पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक -नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में लिये जाएंगे आवेदन
दुर्ग, 08 अप्रैल 2025/sns/- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने सुशासन तिहार-2025 को जिले में व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने के लिए आज अधिकारियों की बैठक में योजना बनाकर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के नगर निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली एवं भिलाई-3 चरोदा में शिविर स्थल चिन्हांकित कर शिविर हेतु तिथियां निर्धारित एवं प्रभारी […]
जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अंग्रेजी माध्यम स्कूल ब्रम्हपारा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
अम्बिकापुर/ दिसम्बर 2021/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर के प्रांगण में गुरुवार को संपन्न हुई। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल ब्रम्हपारा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 विद्याओं के सामूहिक एवं एकल कुल 8 प्रतियोगिता में बाजी मारी। प्रथम […]