गिरदावरी कार्य 30 सितंबर तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के दिए निर्देश
अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का क्वांटिफायबल डॉटा आयोग द्वारा वेब पोर्टल बहुकबण्पद के माध्यम से किया जा रहा है पंजीयन
मुंगेली, सितम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 01 नवंबर से धान खरीदी कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस हेतु उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य एवं धान खरीदी हेतु आवश्यक बारदाना की उपलब्धता, मिलर्स के बारदानों का सत्यापन आदि की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में साफ-सफाई, कम्प्यूटर एवं बारिश से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, मानव संसाधन, विद्युत, फेंसिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री देव ने गिरदावरी के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाए। इस कार्य को गंभीरतापूर्वक करें। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) वर्ग के लोगों की गणना के लिए प्रदेश में क्वांटिफायबल डॉटा आयोग द्वारा वेब पोर्टल बहुकबण्पद के माध्यम से पंजीयन किया जा रहा है। सर्वेक्षण के लिए पंजीयन हेतु मॉप-अप राउंड के तहत पोर्टल को 17 अक्टूबर तक खोला गया है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि अपने अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत समस्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने और अपने परिवार की आवश्यक जानकारी क्वांटिफायबल डॉटा आयोग के पोर्टल पर दर्ज करवाएं।
कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु लगाए जा रहे कोविड-19 के प्रिकाशन डोज की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रिकाशन डोज के लिए बचे शेष पात्र लोगों को प्रेरित कर लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, कृष्ण कुंज, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, वाटर हार्वेस्टिंग, स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरण, कलेक्टर जनदर्शन के लंबित प्रकरण, नगरीय निकायों में अवैध निर्माण कार्य के नियमितीकरण आदि की भी समीक्षा की और संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।