छत्तीसगढ़

*विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों की बैठक लेकर दिए आवश्यक जानकारी*

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 04 अक्टूबर 2023/ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियां चल रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप राजनैतिक दलों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन जारी होने की जानकारी दी साथ ही सभी दलों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गई। उन्होने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाता है। बैठक में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आदर्श आचार संहिता के संबंध में प्रस्तुतीकरण के जरिए सभी राजनैतिक दलों को प्रशिक्षण दिया गया। 

           बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों द्वारा अपने निर्वाचन प्रचार हेतु किए जाने वाले व्यय की गणना, विभिन्न सामाग्रियों, सेवाओं आदि के लिए दर निर्धारण के बारे में भी बताया गया। इनमें मुख्य रूप से खाद्य सामाग्री, पंडाल, मंच-निर्माण, स्वागत द्वार, माइक व्यवस्था एवं ध्वनि विस्तार, होर्डिंस, फ्लैग्स, बैनर, वाहनों की दैनिक भाड़ा, होटल रेस्ट हाऊस का प्रतिदिन का खर्च, हैलिपैड किराया आदि शामिल है। बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस से मोहम्मद नफीस, भारतीय जनता पार्टी से श्री कन्हैया सिंह राठौर, बहुजन समाज पार्टी से श्री रतन भारतीय, आप पार्टी से श्री भावेश वरफडे़ एवं वसीम खान सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद रूप तिवारी, रिटर्निंग ऑफिसर श्री अमित बेक, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और जिला स्तरीय मास्टर ट्रनर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *