छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करने हेतु दिशा निर्देश जारी, 27 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित

अंबिकापुर 23 अगस्त 2023/ लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किया गया है।जिस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 05 सितम्बर 2023 को विकास खण्ड स्तर पर ‘‘शिक्षा दूत‘‘ पुरस्कार दिया जावेगा, जिसके लिये प्राथमिक शाला के कक्षा पहली से 5वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षक ही पात्र होंगे । जिला स्तर पर ‘‘ज्ञान दीप‘‘ पुरस्कार दिया जावेगा, जिसके लिये पूर्व माध्यमिक शाला अर्थात् कक्षा 6वीं से 8वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षक ही पात्र होंगे । संभाग स्तर पर ‘‘शिक्षा श्री‘‘ पुरस्कार दिया जावेगा, जिसके लिये कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षक ही पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रधान पाठक जिसमें समे प्रति विकास खण्ड 01 प्राथमिक शाला प्रधान पाठक एवं 01 पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं जिला से 01 प्राचार्य  को सम्मानित किया जाना है।
संभाग स्तर पर ‘‘शिक्षा श्री“ पुरस्कार एवं ‘‘उत्कृष्ठ प्राचार्य‘‘ पुरस्कार दिया जावेगा जिसके लिए प्रति विकासखण्ड कक्षा 09वीं से 12वीं तक अध्यापन कराने वाले 01 शिक्षक एवं 01 प्राचार्य,जिला स्तर पर ‘‘ज्ञानदीप‘‘ पुरस्कार एवं ‘‘उत्कृष्ठ प्रधान पाठक‘‘(पूर्व मा.शा.) पुरस्कार दिया जावेगा। जिला स्तर पर “ज्ञानदीप“ पुरस्कार एवं “उत्कृष्ठ प्रधान पाठक“ पुरस्कार दिया जाएगा जिसके लिए प्रति विकासखण्ड कक्षा 06वीं से 08वीं तक में अध्यापन कराने वाले 01 शिक्षक तथा 01 प्रधान पाठक (पूर्व मा.शा.) का प्रस्ताव व संबंधित शिक्षक/प्रधान पाठक, विकास खण्ड स्तर पर ‘‘शिक्षादूत‘‘ पुरस्कार एवं ‘‘उत्कृष्ठ प्रधान पाठक‘‘(प्रा.शा.)  पुरस्कार दिया जावेगा। जिसके लिए प्रति विकासखण्ड कक्षा 01ली से 05वीं तक में अध्यापन कराने वाले 03 शिक्षकों का चयन विकास खण्ड स्तर पर किया जावेगा। उत्कृष्ट प्रधान पाठक प्रा.शा. पुरस्कार हेतु प्रति विकास खण्ड 01 प्रधान पाठक (प्रा.शा.) का प्रस्ताव एवं संबंधित प्रधान पाठक का प्रस्ताव व संबंधित शिक्षक/प्राचार्य का विस्तृत सचित्र उपलब्धि विवरणिका सहित, संबंधितों का विभागीय जांच एवं न्यायालयीन प्रकरण संस्थित नहीं होने का प्रमाण पत्र 27 अगस्त 2023 शाम 4 बजे तक कार्यालय में प्रस्तुत करने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *