रायगढ़, 21 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों को निर्देशित किया है भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए यू-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। इससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कार्ड ले जाने, अगली खुराक पर नजर रखने सहित अन्य परेशानियां खत्म हो सकती है। यू-विन प्लेटफार्म का उपयोग प्रत्येक गर्भवती महिला को पंजीकृत करने, उनके प्रसव के परिणाम को रिकार्ड करने, प्रत्येक नवजात शिशु के जन्म को पंजीकृत करने, जन्म खुराक देने एवं उसके बाद समस्त टीकाकरण कार्यक्रमों के लिये किया जाएगा। यू-विन के माध्यम से समस्त गर्भवती महिलाओ एवं शिशुओं को नाम सहित ट्रेकिंग किया जा सकेगा तथा समय पर लाभार्थियों को टीकाकरण करने में सहायता मिलेगी। यू-विन के माध्यम से टीकाकरण के तुरंत बाद डिजिटल सर्टिफिकेट जारी हो जाता है। इस संबंध में विगत दिवस 19 जुलाई 2023 को सीएमएचओ कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण तथा डिजिटललाईजेशन हेतु भारत सरकार द्वारा यू-विन पोर्टल के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत प्रथम चरण 07-12 अगस्त, द्वितीय चरण 11-16 सितंबर तक, तृतीय चरण 9-14 अक्टूबर तीन चरणों में चलाया जायेगा। जिससे यू-विन ऐप के उपयोग से सारी समस्याओं के निराकरण में सहायता मिलेगी वेक्सीन पूरा होने पर सर्टिफिकेट ऑनलाइन कहीं भी कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसे डिजिटल लॉकर में भी रख सकते हैं इस ऐप के माध्यम से गर्भवती एवं शिशुओं को टीकाकरण कार्ड आयुष्मान भारत के खाते के पहचान पत्र से भी जुड़ेगा। सभी मेडिकल कालेज,जिला चिकित्सालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र के पास से डाटाबेस मौजूद होगा। इससे एक टीका किसी अस्पताल में लगने के बाद दूसरे टीका राज्य के किसी अन्य अस्पताल में लगवाया जा सकता है। वेक्सीनेशन का एप्वाइंटमेंट भी ऑनलाइन होगा, जिससे जच्चा एवं बच्चा को वेक्सीनेशन के लिए लंबा इंतजार करना नही पड़ेगा। अगले टीकाकरण का तारीख का एलर्ट भी रजिस्टर्ड मोबाइल नं.पर आयेगा। शिशुओं के वेक्सीनेशन की बुकिंग करने के लिए पालक को पहले स्वयं को पंजीकृत करना होगा। उसके पश्चात शिशु का रजिस्ट्रेशन करना होगा।

