*21 जून को जिला स्तरीय योग अभ्यास गुरुकुल के जिम्नास्टिक हॉल में*
*तैयारियों को लिए कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को सौंपी जिम्मेदारी*
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 20 जून 2023/ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा जीपीएम जिले में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के लिए विधायक डॉ केके ध्रुव को नामांकित किया गया है। 21 जून को जिला स्तरीय योग अभ्यास गुरूकुल खेल परिसर जिम्नास्टिक हॉल गौरेला में सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे है। इस वर्ष का थीम ’’एक विश्व एक स्वास्थ्य“ एवं ’’हर घर आंगन योग“ रखा गया है। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को परिपत्र जारी कर योगाभ्यास के संदेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में अमृत सरोवर वाले स्थानों पर अधिक से अधिक संख्या में सामान्य योग अभ्यास क्रम पुस्तिका के अनुसार योगासनों का अभ्यास एवं प्रदर्शन कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर सभी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित आमजनों से योगाभ्यास में शामिल होने की अपील की है।