छत्तीसगढ़

पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम और नशामुक्ति का संदेश लेकर छत्तीसगढ़ की यात्रा पर निकला युवक संतोष गुप्ता, हर दिन 200 किमी चलाते हैं साइकिल

  • पेशे से शिक्षक संतोष आल इंडिया नेशनल साइकिल प्रतियोगिता में रैंक 2 रह चुके
  • रोज 40 किमी साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचते हैं, उनका कहना है कि प्रदूषण से बचने और अच्छी सेहत के लिए सबसे अच्छी है साइकिल दुर्ग, मार्च 2023/ पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम और नशामुक्ति के संदेश को लेकर छत्तीसगढ़ की यात्रा पर निकले शिक्षक संतोष गुप्ता आज दुर्ग पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में जैविक खेती और पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए हरियाली अभियान पर काम कर रहे हैं। मेरी मंशा है कि साइकिल के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को जागरूक करूं। उन्होंने बताया कि साइकिल से प्रदूषण की रोकथाम होती है और अच्छी सेहत बनती है। उन्होंने बताया कि वे हर दिन अपने स्कूल 40 किमी साइकिल से ही जाते हैं। अभी छत्तीसगढ़ भर में साइकिल से निकलेंगे और हर जिले में लोगों को इस संबंध में प्रचारित करेंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि वे नेपाल तक की साइकिल यात्रा कर चुके हैं और छुट्टियों में वे हमेशा साइकिल से घूमकर इस बात के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं कि हमारी आदतें ही प्रकृति को बनाती बिगाड़ती हैं। साइकिल से अच्छी सेहत भी बनती है। संतोष ने बताया कि घूमने के दौरान वे अपनी रील सोशल मीडिया में डालते हैं। इससे होता यह है कि लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक होते हैं। वे मुंगेली से हैं और उनका कहना है कि पूरी यात्रा में लोगों का भरपूर प्यार मिलता है। संतोष एक दिन में तीन जिलों को कवर करते हैं। उन्होंने बताया कि मैं अपनी दिनचर्या का पूरा काम साइकिल से करता हूँ। मेरे घर वाले भी बहुत प्रसन्न रहते हैं क्योंकि मैं एक अच्छे कार्य के लिए अपना समय लगाता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *