राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सहयोग देने वालों को
धमतरी 09 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान में 28 से 30 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सहयोग देने वाले जिले के 44 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में रायपुर संभाग की ओर से धमतरी जिले के 178 प्रतिभागियों ने 32 विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किए। इन प्रतिभागियों को सहयोग करने वाले व्यायाम शिक्षक, राजस्व अमला, पुलिस सहित नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य इत्यादि को आज कलेक्टर ने सम्मानित किया है।