अम्बिकापुर 13 दिसम्बर 2022/ राज्य शासन के निर्देशानुसार गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले के समस्त मदिरा दुकानें, मद्य भण्डारण-भण्डागार बंद रहेगी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर कड़ाई से पालन करने के निर्देश आबकारी और पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।