रायपुर, 05 अगस्त 2025/ जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट पाई-पाई के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट स्थित बीपीओ एवं मल्टीलेवल पार्किंग परिसर में संचालित प्रशिक्षण केंद्र में वित्तीय साक्षरता विषय पर विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इसका प्रशिक्षण आरसेटी (RSETI) के राज्य निदेशक श्री अशोक कुमार सिंह ने दिया।
प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्हें श्री सिंह द्वारा डिजिटल फ्रॉड, निवेश सुरक्षा, बचत के उपाय तथा वित्तीय योजना संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में वित्तीय निर्णयों को सुरक्षित और विवेकपूर्ण ढंग से लेने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इसे उपयोगी बताया और भविष्य में इस प्रकार के और भी सत्र आयोजित करने की अनुशंसा की।
जिले में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट पाई-पाई का संचालन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को वित्तीय रूप से जागरूक बनाना, उन्हें धोखाधड़ी से बचाना और उनकी पूंजी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

