हर घर तिरंगा अभियान में होनी चाहिए सबकी सहभागिता : कलेक्टर
– अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के डैश बोर्ड में शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश
– एग्रीस्टैक के माध्यम से किसान पंजीयन में आ रही तकनीकी दिक्कत को दूर करने के लिए कहा
– फाइल भेजने का कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से करने के कार्य में गति लाने कहा
– बारिश के कारण सड़कों को हुई क्षति का प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने के दिए निर्देश
– प्राकृतिक आपदा से जनधन की हुई क्षति के लिए आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा के प्रकरण प्राथमिकता से बनाने के दिए निर्देश
– साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव 05 अगस्त 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के डैश बोर्ड में शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यों में प्रगति लाने तथा गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप कार्यों में गति लाएं तथा डैश बोर्ड में डेटा अपडेट कराएं। उन्होंने सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए। सभी आंतरिक विभागीय कार्य एवं अन्य विभागों को फाइल भेजने का कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से करने के लिए कहा। उन्होंने सभी विभागों को ई-ऑफिस का कार्य सक्रियता से सीखने के निर्देश दिए। फाईल से संबंधित समस्त कार्य साप्ताहिक एवं जनदर्शन की सभी फाईल, दस्तावेज कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से शत-प्रतिशत होना चाहिए। कलेक्टर ने जनदर्शन के लंबित प्रकरणों की सघन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि देश की आजादी का उत्सव हर गांव एवं शहर में मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक तीन चरणों में चलाया जाएगा जा रहा है, जिसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए। अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा झंडे की खरीदी एवं पैम्पलेट, बैनर के माध्यम से नागरिकों को इस अभियान से जोडऩे एवं तिरंगे झंडे के वितरण हेतु दिशा-निर्देश दिए। पोस्ट ऑफिस, स्थानीय स्तर के दुकानों को झंडा बिक्री केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और आवासीय क्षेत्रों में तिरंगा लाइटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फी जोन और ध्वजारोहण कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा फहराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने एग्रीस्टैक के माध्यम से किसान पंजीयन में आ रही तकनीकी दिक्कत को दूर करने के लिए कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को एग्रीस्टैक के माध्यम से किए जा रहे किसान पंजीयन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के कारण सड़कों को हुई क्षति का प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से कराएं। बारिश के कारण हुए प्राकृतिक आपदा से जनधन की हुई क्षति के लिए आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा के प्रकरण प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी डॉक्टर एवं नर्स समय पर आए यह सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख की स्थिति, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, आयुष्मान वय वंदन कार्ड, जल जीवन मिशन, खाद-बीज की स्थिति सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोराम, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक 17 ———————
