गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, दिसंबर 2022/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संवहनीय कृषि परियोजना अंतर्गत पेंड्रा विकासखंड के नवीन चयनित 21 ग्रामों के कृषि सखी एवं पशु सखी महिलाओं को एक सप्ताह का आजीविका प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता शिविर रखा गया। शिविर में संयुक्त कलेक्टर श्री आनंदरूप तिवारी ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कराना हमारा कर्तव्य है ताकि, समाज का कोई भी वर्ग मतदान करने से वंचित नहीं हो। उन्होने बताया कि जो भी 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है उनका मतदाता परिचय पत्र बनाया जा रहा है। शिविर के माध्यम से श्री तिवारी ने जिले के सभी दिव्यांगजनों, ट्रांसजेंडरों, नव दाम्पत्यों को भी अपना मतदाता परिचय पत्र बनवाने की अपील की ताकि मतदान से कोई भी वंचित न रहे। इसके साथ ही उन्होंने फार्म नंबर 8 की जानकारी देते हुए सभी दिव्यांगजनों को अपनी श्रेणी दर्शाने कहा ताकि निर्वाचन के समय उनको आवश्यक व्हील चेयर आदि की व्यवस्था कराई जा सके जिससे उनको वोट करने में कोई भी कठिनाई नहीं हो।
शिविर में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर.के. खुटे ने गांव के सभी एनआरएलएम कैडरों को अपने समूह ग्राम संगठनों एवं कलस्टर संगठनों में आवश्यक चर्चा कर परिवार के लोगों का मतदाता परिचय पत्र बनवाने की पूर्ण जानकारी देने कहा। उन्होने कहा कि बैगा जनजाति के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का मतदाता परिचय पत्र बनाया जाना है ताकि कोई भी मतदान करने से वंचित नहीं हो। शिविर में एबीओ श्री आदित्य पाटनवार, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री कमलेश मनहर, जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम श्री दुर्गाशंकर सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री लोकेश कहरा, श्री अभिषेक जायसवाल, श्री डी.एस. दाऊ, श्री अंकुश गुप्ता एवं आजीविका सीआरपी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे
