छत्तीसगढ़

शासकीय पॉलीटेक्निक में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु इनडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

नवंबर 2022/ जिले के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में तीन सप्ताह के इनडक्शन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम 14 नवंबर को आयोजित किया गया। इसमें संस्था के 350 नव-प्रवेशित छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रथम सेमेस्टर के प्रभारी डॉ. रचना सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को संस्था के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य, श्री प्रकाश कुमार पाण्डेय द्वारा छात्र एवं छात्राओं को संबोधित किया गया। उन्होंने इस विषय पर जोर दिया कि डिप्लोमा के पश्चात् किसी भी छात्र के पास तीन विकल्प उपलब्ध रहेंगे- कैम्पस सेलेक्शन, उच्च शिक्षा और स्वयं का रोजगार व स्टार्टअप। सत्र 2021-22 का प्लेसमेंट जो कि 200 से ऊपर है छात्र एवं छात्राओं से साझा किया। जिससे की छात्र अपनी समस्याएं एवं मैंटर टीचर से साझा कर सकेंगे। साथ ही प्राचार्य ने सभी छात्रों को शासकीय पॉलीटेक्निक, में प्रवेश प्राप्त करने की बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. साजी चाको विभागाध्यक्ष-विद्युत, डॉ. हिमानी अग्रवाल विभागाध्यक्ष- इलेक्ट्रानिक्स एवं संस्था के व्याख्यातागण उपस्थित थे। इस अवसर पर द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं जल संरक्षण पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *