तेंदूमुड़ा और बरोर के 40 किसानों ने 45 एकड़ में लगाया है सुगंधित धान जीराफूल, लोंहदी एवं देवभोग
गौरेला पेंड्रा मरवाही, सितंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत तेंदूमुड़ा एवम बरौर में गिरदावरी सत्यापन और स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने तेंदूमुड़ा के पटवारी द्वारा संतोषप्रद कार्य नहीं करने पर उन्हें फटकार लगाते हुए 20 सितंबर तक गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने, गिरदावरी में धान की किस्मों का उल्लेख करने, नक्शा नवीनीकरण, फर्द बटवारा आदि के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में सुधार नहीं लाने पर पटवारी को कारण बताओ नोटिस देने तथा वेतन काटने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने तेंदूमुड़ा के किसान देव सिंह और बरौर के किसान रूपई केवट के खेतों में लगे सुगंधित धान का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों से चर्चा कर सिंचाई सुविधा नलकूप, कुआं आदि के बारे में पूछताछ की। उन्होंने किसानों को कम बारिश होने की स्थिति में धान के अलावा मक्का, उड़द, कोदो कुटकी आदि फसल लेने की सलाह दी। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया कि तेंदूमुड़ा पटवारी हल्का नंबर 10 में 15 किसानों ने 20 एकड़ में सुगंधित धान लोंहदी एवं जीराफूल और बरोर के पटवारी हल्का नंबर 8 में 25 किसानों ने 25 हेक्टेयर में सुगंधित धान देवभोग, लोंहदी एवं जीराफूल की खेती की है।
कलेक्टर ने प्राथमिक शाला बरौर का निरीक्षण किया और बच्चों की उपस्थिति तथा बच्चों से हिंदी वर्णमाला एवं अंग्रेजी अल्फाबेट पढ़वाकर उनके ज्ञान की परख की। उन्होंने बरौर के पुराने जर्जर प्राथमिक शाला भवन को विघटित (डिस्मेंटल) करने, आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत, शौचालय की मरम्मत, शाला परिसर का समतलीकरण, जल निकासी तथा बाउंड्रीवाल में गेट लगाने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी को दिए। उन्होंने प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला तेंदूमुडा का निरीक्षण कर बच्चों एवम शिक्षको की उपस्थिति की जानकारी ली तथा ज्यादा दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के घर जाकर पता करने और उनके पालकों से बात करने कहा।उन्होंने मिडिल स्कूल के बच्चों का अंग्रेजी ज्ञान कम होने पर प्राचार्य को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित सरपंच को शाला परिसर में छायादार पौधे लगाने कहा। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही श्री देव सिंह उईके, जनपद सीईओ मरवाही डॉ राहुल गौतम सहित कृषि, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।