छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया उसूर ब्लाक के अंदरुनी क्षेत्रों का दौरा

धान के बदले अन्य फसल को बढ़ावा देने किसानों से की चर्चा
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन हेतु चयनित कृषकों के खेत में कलेक्टर ने किया वृक्षारोपण
हीरापुर के किसानों को मिर्च की खेती को बढ़ावा देने आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने किया आश्वस्त

बीजापुर, अगस्त 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कृषि के क्षेत्र मंे किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने उसूर ब्लाक के अंदरुनी क्षेत्रों में कृषको से मिलकर आवश्यक चर्चा की। इस दौरान सर्वप्रथम मुरकीनार पहँुचे जहां तीन किसानों द्वारा अपने निजी कृषि भूमि में धान के बदले अन्य फसल लेने का निर्णय लिया गया है। उक्त कृषको द्वारा धान के फलदार वृक्षारोपण एवं साग-सब्जी का उत्पादन किया जाएगा जिसे मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजनान्तर्गत प्रति 3 वर्ष तक प्रति एकड़ 10-10 हजार रूपये कृषि आदान सहायता के रूप में प्राप्त होगा । कलेक्टर श्री कटारा कृषकों से आवश्यक चर्चा करते हुए कहा कृषि के क्षेत्र छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धान के बदले अन्य फसल, समर्थन मूल्य पर खरीदने वाले फसलो की जानकारी देते हुए आवश्यकय योजनाओ की जानकारी दी एवं इस दौरान किसानों के खेत में वृक्षारोपण का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर श्री कटारा ने आम के पौधे का रोपण किया। किसानों को कोदो-कुटकी, रागी से आय में वृद्धि करने एवं सरकार द्वारा मिलने वाली लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मछली बीज प्रदाय करने, तालाब में सुलुस गेट निर्माण एवं कैनाल निर्माण की मांग की, कलेक्टर ने बताया मछली बीज तैयार हो रहा है। आगामी 10 तारीख तक वितरण शुरु की जाएगी। 1 करोड़ मछली बीज तैयार है। वहीं 50 लाख और स्पान निकलने वाला है। सुलुस गेट एवं कैनाल का निर्माण करने के लिए स्टीमेट बनाने के निर्देश दिया गया।
भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत हीरापुर पहुँचे वहाँ के किसानों से मिलने उनके खेत गए, खेतों का जायजा लिया। किसानों ने बताया कुछ किसानों द्वारा मिर्च की खेती की जाती है। जिससे धान से कहीं ज्यादा आमदनी हो जाती है किन्तु बिजली लाईन विस्तार खेतो तक नही होने से डीजल पंप के माध्यम से सिंचाई करना पड़ता है जो कि महंगा होता है। कलेक्टर ने अधिक से अधिक किसानों को मिर्च की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसमें किसानों ने सहमति व्यक्त की मौके पर उपस्थित कृषि विभाग अधिकारियों को कम से कम 100 एकड़ रकबा में मिर्च की खेती का कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। किसानों को सामूहिक रुप से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा एवं कृषि विभाग के अधिकारी और किसान मिलकर चर्चा करे ताकि मिर्ची के खेती को बढ़ावा दिया जा सके। कलेक्टर ने सामूहिक तार फेन्सिग, ड्रीप, सिंचाई की व्यवस्था, उन्नत बीज, मल्चींग सहित विद्युत लाईन का विस्तार तथा विद्युत मोटर भी प्रदाय करने की बात कही ताकि किसानों की आमदनी के स्त्रोत बढ़ सके। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री पीएस कुसरे, सहायक संचालक श्री सत्यजीत कंवर, सीईओ जनपद पंचायत श्री एसबी गौतम सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
दुगईगुड़ा और मुरदोण्डा के गौठानों में आजिविका मूलक गतिविधियों का कलेक्टर ने लिया जायजाअण्डा उत्पादन , बकरी पालन , मछली पालन सहित गोबर खरीदी एवं वर्मी खाद निर्माण की जानकारी ली
बीजापुर, अगस्त 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र काटारा ने गौठानों का औचक निरीक्षण कर संचालित गतिविधियों का जायजा लिया वर्मी खाद की गुणवता के लिए मौके पर उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया वर्मी खाद हेतु अच्छी किस्म का केचुआं उपयोग करने की समझाइस दी वहीं गौठानों में उत्पादित अंडा के विक्रय के बारे में जानकारी ली समूह की महिलाओं ने बताया 6 रूपये प्रति  नग की दर से आंगनबाड़ी मे विक्रय किया जाता है। समूह की महिलाओं को विभिन्न आजिविका मूलक गतिविधियों को संचालित करने की समझाइस दी गई, चारागाह में नेपियर घास का रोपण करने , साग सब्जी का उत्पादन सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए , मुरदोण्डा के गौठान की महिलाओं ने बताया कि विगत वर्ष भिण्डी, टमाटर , बरबट्टी का उत्पादन कर विक्रय किया गया।
कलेक्टर श्री कटारा ने नियमित गोबर खरीदी एवं वर्मी खाद का उत्पादन करने को कहा गौठान में सोलर पंप , मशरूम उत्पादन सहित आवश्यक जानकारी ली इस दौरान उप संचालक कृषि श्री पीएस कुसरे सहायक संचालक श्री सत्यजीत कंवर सीईओ जनपद पंचायत एस बी गौतम सहित अधिकारी कर्मचारी एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

कलेक्टर ने उसूर ब्लॉक में संचालित विकास कार्यों का लिया जायजा
बीजापुर, अगस्त 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने उसूर ब्लाक के भ्रमण के दौरान ब्लाक में संचालित विकास कार्याें का जायजा लिया इस दौरान बासागुड़ा एवं तर्रेम में निर्माणधीन हैलीपैड का निरीक्षण कर कार्य में गुणवता लाने की समझाइस दी वहीं बासागुड़ा के हैलीपैड को अंतिम लेयर करते समय पर्याप्त बजरी डालकर ढलाई करने को कहा।
तर्रेम स्थित नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लेते हुए ड्युटी में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी से मरीजों की जानकारी ली , पर्याप्त दवाईयों की उपलब्ध्ता सहित आवश्यक पंजियों का निरीक्षण किया गया, आंगबाड़ी कंेन्द्र तर्रेम एवं शापिंग काम्पलेक्स का निरीक्षण करते हुए सीईओ जनपद पंचायत एसबी गौतम के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु नवीन किसानों का पंजीयन प्रारंभ31 अक्टूबर 2022 तक नवीन किसान करा सकते हैं पंजीयन
बीजापुर, अगस्त 2022- खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि शासन द्वारा 31 अक्टूबर 2022 का निर्धारित की गई है। उक्त अवधि के दौरान ऐसे किसान जो विगत वर्ष अपना पंजीयन कराये थे उन्हे पंजीयन कराने का आवश्यकता नहीं है। जिन किसानों ने पंजीयन नहीं कराया है वे पंजीयन फार्म भरकर निर्धारित दस्तावेज ऋण पुस्तिका , बी-1 , आधार नम्बर , बैक खाता के साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं । कृषि विस्तार अधिकारी किसान से प्राप्त आवेदन का सत्यापन कर अपने नजदीकी लैम्पस में जमा करेंगे। लेम्पस के माध्यम से नवीन किसानों का पंजीयन किया जायेगा , नवीन पंजीयन के साथ पूर्व के रकबा सुधार , नाम सुधार एवं पंजीयन एक समिति से दूसरे समिति में स्थानांतरण हेतु भी किसान अपने नजदीकी लेम्पस में 31 अक्टूबर से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *